अप्रैल 2008 में विश्व की सबसे बड़ी लीग IPL की शुरुआत हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन चल रहा है और कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। फैंस हमेशा से ही हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखना चाहते हैं। टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का वर्चस्व देखने को मिला है और 200 का स्कोर विनिंग स्कोर नहीं कहा जा सकता है।
आईपीएल इतिहास के पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 222-3 का स्कोर बनाया था, जिसमें ब्रेंडन मैकलम ने शतकीय पारी खेली थी। आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है, उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263-5 का स्कोर खड़ा किया था।
अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल इतिहास में 200 से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है, तो हर सीजन खेलने वाली टीमों में दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे कम बार आईपीएल में 200 का आंकड़ा पार किया है। पिछले साल आई दोनों नई टीमें (लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस) ने भी दो से ज्यादा बार 200 का स्कोर बनाया है।
अब आइए नजर डालते हैं आईपीएल में किन टीमों ने कितनी बार 200 का स्कोर बनाया है
#1) चेन्नई सुपर किंग्स (27 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 246/5
#2) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (24 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 263/5
#3) पंजाब किंग्स (21 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 232/2
#4) मुंबई इंडियंस (20 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 235/9
#5) कोलकाता नाइट राइडर्स (19 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 245/6
#6) राजस्थान रॉयल्स (18 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 226/6
#7) सनराइजर्स हैदराबाद (14 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 231/2
#8) दिल्ली कैपिटल्स (10 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 231/4
#9) लखनऊ सुपर जायंट्स (5 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 267/5
#10) गुजरात टाइटंस (3 बार) – सर्वाधिक स्कोर: 227/2
नोट: इस लिस्ट में डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और गुजरात लायंस के आंकड़े शामिल नहीं है।