Bihar Polytechnic Counselling, Result (OUT) 2022: यहां से करे अप्लाई Direct लिंक

Bihar Polytechnic Counselling 2022 : नमस्कार दोस्तों अगर आपने भी बिहार पॉलिटेक्निक का एग्जाम दिया है, और काउंसलिंग के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहे है तो अब आपका इंतजार की घरी समाप्त हो गयी हो गयी है क्युकी BCECE बोर्ड ने Bihar Polytechnic Counselling 2022 का डेट जारी कर दिया है। आप इस पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से एक क्लिक में काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते है।

Bihar Polytechnic 2022 –

जैसा की आपलोगो को पता होगा बिहार पॉलिटेक्निक, बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कॉलेजो में बहुत ही काम फी लेकर पढ़ाया जाता है, जिसमे एडमिशन के लिए BCECE बोर्ड एक इन्ट्रेन्स एग्जाम DCECE लेती है जिसके रिजल्ट आने के बाद रैंक के हिसाब से काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग किया जाता है। चॉइस फिलिंग कर लेने के बाद BCECE बोर्ड सभी चॉइस फिल्लिंग किये हुए बिद्यार्थीओ को अलॉटमेंट लेटर प्रदान करती है जिसके द्वारा बिहार के बिभिन पॉलिटेक्निक कॉलेजो में एडमिशन की प्रकिरिया चलायी जाती है।

Bihar Polytechnic 2022 Schedule –

Event Dates (Announced)
Application Form Starting Date16th May 2022
Application Form Last Date13th June 2022
Fee Payment Last Date (challan)13th June 2022
Fee Payment Last Date (online)14th June 2022
Correction Of Application Online17th & 18th June 2022
Correction Of Application Offline (BCECE Board)Upto 20th July 2022
Admit Card29th June 2022
Bihar Polytechnic Exam Date30th & 31th July 2022
Result Availability4th Week of August 2022
1st Counselling Application Date1st Week of September 2022
1st Counselling Allotment Letter Download2nd Week of September 2022
1st Counselling Admission date2nd Week of September 2022
2nd Counselling Application Date3rd Week of August 2022
2nd Counselling Allotment Letter Download3rd Week of August 2022
2nd Counselling Admission date4th Week of August 2022

Bihar Polytechnic Counselling 2022 –

बिहार पॉलिटेक्निक 2022 का रिजल्ट BCECE Board ने हाल ही में जारी कर दिया है तथा काउंसलिंग की प्रकिरिया सितम्बर महीने के पहले सप्ताह में शुरुआत हो सकती है , जिसकी जानकारी BCECE बोर्ड अपने ऑफिसियल वेबसाइट bceceboad.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा देगी, वेबसाइट का दियरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

BCECE बोर्ड बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन केलिए दो चरणों में काउंसलिंग कराती है जो की निम्न प्रकार है।

  • Bihar Polytechnic 1st Counselling
  • Bihar Polytechnic 2nd Counselling

Bihar Polytechnic 1st Counselling

बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए पहले चक्र की काउंसलिंग जिसे BIHAR Polytechnic Counselling 1st या Bihar Polytechnic 1st Counselling भी कहते है। जिसके दौरान सर्व प्रथम काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग किया जाता है जिसको BCECE Board के ऑफिसियल साइट पर जाकर Online Application Forms सेक्शन में DCECE First Counselling पर क्लिक करे, इसके बाद अपना यूजर ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे और अपने मन के मुताबिक कॉलेज और ब्रांच का चयन करे।

Bihar Polytechnic 2nd Counselling

बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए पहले चक्र की काउंसलिंग जिसे BIHAR Polytechnic Counselling 2nd या Bihar Polytechnic 2nd Counselling भी कहते है। जिसके दौरान सर्व प्रथम काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग किया जाता है जिसको BCECE Board के ऑफिसियल साइट पर जाकर Online Application Forms सेक्शन में DCECE Second Counselling पर क्लिक करे, इसके बाद अपना यूजर ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे और अपने मन के मुताबिक कॉलेज और ब्रांच का चयन करे।

Bihar Polytechnic Admission Date 2022 –

बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन की शुरुआत सितम्बर महीने की दूसरे सप्ताह में हो सकती है, लेकिन इसका ऑफिसियल जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है कृपया ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करते रहे। बिहार पॉलिटेक्निक के काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने के बाद BCECE बोर्ड के द्वारा अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाता है जिसको लेकर आवंटित कॉलेजो में जाना पड़ता है। तथा अलॉटमेंट लेटर के साथ ही साथ कुछ जरुरी कागजात भी लेकर जाना पड़ता है , जिसकी डिटेल्स निचे दी गयी है।

Required Documents For DCECE 2022 / Bihar Polytechnic Counselling 2022 –

DCECE 2022 या Bihar Polytechnic Counselling के लिए आवश्यक कागजात निम्न है –

  • DCECE अलॉटमेंट लेटर
  • DCECE एप्लीकेशन फॉर्म पार्ट A और पार्ट B
  • DCECE रैंक कार्ड
  • DCECE एडमिट कार्ड
  • 6 पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
  • 10th मार्क शीट
  • 10th Provisional Certificate
  • 10th एडमिट कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बिकलाँगता प्रमाण पत्र (अगर लागु हो)
नोट - सभी कागजातों की कम से कम 2 कॉपी जरूर लेकर जाये।

Important Links

Home PageUNIQUE JANKARI
Official Website (BCECE)Click Here
DCECE Counselling LinkWill be Available Soon

FAQ –

When Bihar polytechnic form Date 2022?

16th May 2022

Is polytechnic good after the 12th?

Such Polytechnic Colleges are a boon for students interested in securing a job (quickly). Among the two courses mentioned above, Diploma in Engineering programs are top-rated among 10th and 12th passed students.

Is BCECE Counselling started?

BCECE 2022 Counselling will be commenced from the month of July 2022. Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE) is a state-level entrance exam.

बिहार पॉलिटेक्निक 2022 काउंसलिंग कब होगा?

इस पोस्ट में दिया गया है।

पॉलिटेक्निक में काउंसलिंग कैसे होती है?

छात्र अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज को लाभ करें ऑप्शन के माध्यम से। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही चॉइस फिलिंग करना होगा। उसके बाद मेरिट और रैंक के आधार पर कॉलेज में सीटों का आवंटन किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को आवंटन 2 दिन में ऑनलाइन जारी कर दिया जाता है।

ऑनलाइन काउंसलिंग कैसे होता है?

बिहार पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है

Leave a Comment